sportsjharkhand.com टीम
रांची
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। 8 अगस्त को मैनेजमेंट कमिटी द्वारा पांच आजीवन सदस्यों को बाहर निकाले जाने पर मुहर लगाने के बाद विक्षुब्द गुट ने बुधवार को विधानसभा सभागार में आयोजित एक बैठक में लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों के अनुसार प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय अंतरिम कमिटी का गठन किया गया। कमिटी में दीपक प्रकाश उपाध्यक्ष, सुनील सिंह महासचिव, जीतू पटेल सह सचिव और नरेश मखानी कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। इसके अलावा चार और सदस्यों की नियुक्ति के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है। यही कमिटी भविष्य में क्रिकेट डेवलपमेंट कमिटी, ओंबुड्मेन, दो लीगल एडमिनीस्ट्रेटर और लोकायुक्त की नियुक्ति पर भी अपनी सिफारिशों से अंतरिम कमिटी को अवगत कराएगी। विधानसभा सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न जिलों से आए लगभग 70 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। प्रवीण सिंह ने बताया कि अंतरिम कमिटी के गठन की जानकारी बीसीसीआइ, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित कमिटी और झारखंड के आइजी रजिस्ट्रार को भी दी जाएगी।
नहीं सुधरे तो जनता लड़ेगी लड़ाई: प्रवीण सिंह
JSCA में आंतरिक लोकतंत्र की बहाली और लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों के अनुकूल नयी कमिटी के गठन की हमारी मांग नहीं मानी जाएगी तो अब झारखंड की जनता ये लड़ाई लड़ेगी। JSCA से निकाले जाने संबंधि एक पत्र के संबंध में प्रवीण सिंह ने कहा कि इस तरह का कोई पत्र हमें अभी तक नहीं मिला है और जो कमिटी खुद अवैध हो वो दूसरों पर कैसे कार्रवाई कर सकती है।
झारखंड पुलिस के बूते की बात नहीं सीबीआइ जांच हो: मकानी
JSCA के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चैधरी, पूर्व सचिव राजेश बाॅबी के खिलाफ जमशेदपुर में लगभग 200 करोड़ रुपए के घपले-घोटाले का आरोप लगाने वाले नरेश मकानी ने पत्रकारों को बताया कि इस आरोप के जांच की कुब्बत झारखंड पुलिस में नहीं है। इस मामले की जांच सिर्फ और सिर्फ सीबीआइ ही कर सकती है।