मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 10 और खिलाड़ियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, रितेश रहे अनुपस्थित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 10 और खिलाड़ियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, रितेश रहे अनुपस्थित
रांची
टीम sportsjharkhannd.com

 

पिछले 19 माह से चली आ रही खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 10 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इनमें से भाग्यवती चानू व मधुमिता कुमारी को सब इंस्पेक्टर व अन्य 8 खिलाड़ियों को आरक्षी के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया। ओलंपिक खेलों के मध्य आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने व पदक जीतने के लिए दीपिका कुमारी को 5 लाख रुपये, ओलंपिक खेल रही सलीम टेटे व निक्की प्रधान के परिजनों को 5-5 लाख रुपये, दुबई में आयोजित होनेवाले पैरालंपिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दुबई जाने के लिए अजेय राज को 3 को भी लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया। दीपिका, सलीमा टेटे व निक्की प्रधान के परिजनों ने पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर पर खेल मंत्री हफीजुल हसन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, DGP नीरज सिन्हा, गृह सचिव राजीव अरुण एक्का, खेल सचिव पूजा सिंघल समेत खेल व पुलिस विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

इन खिलाड़ियों को मिला नियुक्ति पत्र

 

सब इंस्पेक्टर : के एच भाग्यवती चानू व मधुमिता कुमारी

आरक्षी : विप्लव कुमार झा, दिनेश कुमार, कृष्णा खलखो, लखन हांसदा, एम विजय कुमार, लवली चौबे, फरजाना खान और सरिता तिर्की.

लिस्ट से भाग्यवती चानू का नाम गायब होने पर नियुक्ति पत्र वितरण से पहले हुआ ड्रामा

 

अधिकारियों की अकर्मण्यता के कारण निमंत्रण के बावजूद भाग्यवती चानू का नाम ऐन मौके पर गायब कर दिया गया। खेल पत्रकारों व भाग्यवती चानू के परिजनों के विरोध के बाद उनका नाम जोड़ा गया।

 

मधुमिता कुमारी व रितेश आनंद रहे अनुपस्थित

सोनीपत में भारतीय कंपाउंड टीम के चयन ट्रायल में भाग ले रही मधुमिता कुमारी मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल नहीं हो पाई। उनकी जगह उनकी माता जी ने जॉइनिंग लेटर लिया। नागपुर में पदास्थापित रितेश आनंद भी नहीं पहुंच पाए। दोनों को सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति होनी थी।

 

28 खिलाड़ियों को पहले ही मिल चुका है नियुक्ति पत्र

29 दिसंबर 2020 को एक और 17 मार्च 2021 को 27 अन्य खिलाड़ियों को पहले ही नियुक्ति पत्र सौंपा जा चुका था। इनमें से 27 खिलाड़ी की पदस्थापना गृह विभाग में आरक्षी के पद पर की गई थी जबकि एक अन्य खिलाड़ी को रांची जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय में लोअर डिवीजन क्लर्क के रूप पदस्थापित किया गया है।

 

16 अन्य खिलाड़ियों को अब भी नौकरी का इंतज़ार

सीधी नियुक्ति के लिए अनुशंसा समिति ने खेल एवं युवा कार्य निदेशालय को 16 अन्य खिलाड़ियों के दस्तावेजों की गहनता से जांच कर अगली बैठक में प्रस्ताव रखने का निर्देश दिया था। लेकिन निदेशालय की ओर से अब तक खिलाड़ियों के दस्तावेजों की जांच नहीं की जा सकी है, जिसके कारण 16 अन्य खिलाड़ी अब भी नौकरी के इंतज़ार में हैं।

इन 16 खिलाड़ियों में
गणेश चंद्र महतो, भीष्म कुमार, बबलू कुमार, सुनीता गाड़ी, मीनू मुंडा, रणधीर उरांव, प्रतिमा कुमारी, धनंजय गौतम, चंदन कुमार, गीता खलखो, अविनाश कुमार गंझू, मोहम्मद वसीम अकरम, लखराज प्रसाद, दीपक गोप, राजीव श्रीवास्तव व दिनेश यादव शामिल है।

पता होकर अनुशंसा समिति के समक्ष 60 खिलाड़ियों के नामों को प्रस्तुत किया गया था जिसमें से समिति ने 32 नामों पर मुहर लगाई थी। तीन खिलाड़ियों को शैक्षणिक योग्यता व पांच खिलाड़ियों को उम्र संबंधी योग्यता नहीं होने के कारण सक्षम प्राधिकार से अनुमति ले नियुक्ति पत्र देने का आग्रह किया गया था। 1 खिलाड़ी को योग्य नहीं पाया गया जबकि 3 खिलाड़ी पहले से ही राज्य सरकार में उच्चतर पद पर कार्यरत थे। इसलिए उनके नाम पर विचार नहीं हुआ।

 

ओलम्पियनों के लिए सरकार ने काफी कुछ सरप्राइज तैयार रखा है। उनके लौटते ही इसकी घोषणा की जाएगी। सरकार संसाधन बढ़ाने पर फोकस कर रही है। अभाव के बावजूद लड़कियों का खेल के क्षेत्र में आगे आना हमे भी प्रेरित करता है। 

हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री झारखंड

 

नियुक्त खिलाड़ियों को आम ड्यूटी से परे रखते हुए उनके अंदर मौजूद खिलाड़ी/कोच को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान किया जाएगा, इतना वायदा करता हूँ। 

हाफिज अल हसन खेल मंत्री झारखंड