sportsjharkhand.com टीम
रांची
27 मई को रांची में सम्पन्न झारखंड ओलंपिक संघ (JOA) के चुनाव में बरती गई अनियमितता की शिकायत पर केंद्रीय खेल मंत्री ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) से जवाब तलब किया है। विभाग के अंडर सेक्रेटरी विनोद कुमार ने IOA महासचिव राजीव मेहता को पत्र लिखकर खेल उत्थान संघर्ष समिति के पत्र के आलोक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पता हो कि संघर्ष समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार ने JOA चुनाव में IOA के नियमों-परिनियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए चुनाव करने का आरोप लगाया है।
अभी मेरे आफिस तक ये पत्र नही पहुंच है, जैसे ही आयेगा नियमसम्मत कार्रवाई की जाएगी और सभी पक्षों को उसकी जानकारी भी भेजी जाएगी।
राजीव मेहता, महासचिव