sportsjharkhand.com टीम
रांची
अगस्त के पहले सप्ताह में कोलंबो में आयोजित दक्षिण एशियाई कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतनेवाले जुनूल ओड़िया समेत कई खिलाड़ियों को IPSOWA (IPS OFFICER\’S WIFE ASSOCIATION) द्वारा बुधवार को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। करमटोली स्थित सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित सरस्वती छात्रवृत्ति 2017 के दौरान राज्य का मान बढ़ाने के लिए जुनूल और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। जुनूल को कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर IPSOWA की अध्यक्षा पूनम पांडेय, DGP डी के पांडेय समेत IPSOWA के सभी पदाधिकारी और कई IPS अफसर मौजूद रहे।