

The Dhyan Chand Award, officially known as Dhyan Chand Award for Lifetime Achievement in Sports and Games, is the lifetime achievement sporting honour of the Republic of India
The Dhyan Chand Award, officially known as Dhyan Chand Award for Lifetime Achievement in Sports and Games, is the lifetime achievement sporting honour of the Republic of India
कैप्टन (मानद) सिल्वानुस डुंगडुंग
सेना : 1965-1988, हाॅकी प्रशिक्षक, झारखंड 2004 से 13, साझा में स्पोर्ट्स को- ऑर्डिनटोर झारखण्ड
कोनजोबा ठेसुटोली, केरसई, सिमडेगा
1978 बैंकाक एशियाड रजत 1980 माॅस्को ओलंपिक स्वर्ण
हाॅकी में भारत के आखिरी स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य सिल्वानुस डुंगडुंग का अंतरराष्ट्रीय कैरियर लगभग चार साल का रहा। इसी अल्पकाल में सिल्वानुस ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत आयरन गेट का तमगा हासिल किया। स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में तत्कालीन बिहार सरकार ने उन्हें हरमू हाउसिंग काॅलोनी में पुरस्कार स्वरूप एक मकान दिया था। राज्य सरकार ने 2004 में सिल्वानुस डुंगडुंग को हाॅकी के भविष्य को तलाशने और तराशने की जिम्मेवारी दी जिसे वे अभी भी निभा रहे हैं। उनकी शिष्या निक्की प्रधान ने 2016 के ओलंपिक टीम में जगह भी बनाई।
Contact Address:
236, Janak Nagar, Hesal
PO : Hehal
Ranchi, Jharkhand
PIN : 834005
© 2020 All Rights Reserved Sports Jharkhand - Developed by PV Web Solution.