sportsjharkhand.com टीम
रांची
34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के आरोपी और झारखंड ओलंपिक संघ (JOA) के अध्यक्ष आर के आनंद से आज एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के अधिकारियों ने लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाद संख्या 49/2010 से जुड़े कुल आठ बिंदुओं पर केस के अनुसंधानकर्ता सादिक अली रिज़वी ने गहन पूछताछ की। इस केस में कुल चार आरोपियों में से तीन पी सी मिश्रा, एस एम हाशमी और मधुकांत पाठक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। निगरानी के सूत्रों की माने तो आर के आनंद से संभवतः एक-दो बार और पूछताछ संभव है और वर्षांत तक चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी।
कच्छप गति से चल रही जांच
राष्ट्रीय खेल घोटालों की जांच अक्टूबर 2010 से ही कच्छप गति से चल रही है। इस मामले में 9 जनवरी 2015 को दो आरोपियों पी सी मिश्रा और एस एम हाशमी के खिलाफ और 16 अप्रैल 2016 को मधुकांत पाठक के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल हो चुकी है। जबकि आर के आनंद के खिलाफ जांच जारी है।
7 साल में 7 अनुसंधानकर्ता
सरकार इस घोटाले को लेकर कितनी संवेदनशील है इसकी बानगी बयां कर रही है इसके अनुसन्धानकों की संख्या। 7 सालों से 34वे राष्ट्रीय खेल घोटालों की जांच में अब तक 6 अनुसंधानकर्ता इस मामले की जांच कर चुके हैं और सादिक अली रिज़वी सातवें अनुसंधानकर्ता हैं। पी के कर्ण, देवेंद्र ठाकुर, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, सैय्यद अनवर रिजवी, रामशरण यादव और आनंद जोशेफ तिग्गा के बाद अब सादिक अली रिज़वी इस केस से जुड़े हैं। पता हो कि केस अनुसंधान के दौरान ही आनंद जोशेफ तिग्गा की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मौत हो गई थी जबकि अन्य 5 का तबादला हुआ।