ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (TFI) की बहुप्रतीक्षित AGM अब 8 जुलाई की बजाय 23 जुलाई को भुवनेश्वर, ओड़िसा में होगी। 23 जुलाई को 11 बजे होटल जिंजर में आयोजित होने वाली AGM में 8 बिंदुओं पर चर्चा होगी। TFI के अध्यक्ष चेतन आनंद ने 23 जून को ये पत्र सभी राज्य संघों के सचिव और अध्यक्ष को भेजा गया।
पूर्व महासचिव से एक पदाधिकारी बने प्रभात शर्मा
पत्र में 6ठे एजेंडे में एक पदाधिकारी के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई का एजेंडा रखा गया है। ये पदाधिकारी कोई और नही बल्कि TFI के महासचिव पद से हटाए गए प्रभात शर्मा हैं। पता हो कि sportsjharkhand.com पर छपी खबरों के आधार पर प्रभात को TFI से बाहर निकाला गया था।
प्रभात को अध्यक्ष चेतन ने दिया 15 दिन का अतिरिक्त वक़्त
TFI की AGM को 15 दिन आगे बढ़ाने के पीछे खेल के जानकार प्रभात शर्मा को अतिरिक्त वक्त देने के रूप में देख रहे हैं। प्रभात शर्मा अपने निष्काषन को तभी रुकवा पाएंगे जब बहुमत से TFI अपने पूर्व के फैसले को नकार दे। चेतन ने प्रभात को और वक्त देने के लिए ही AGM की तिथि बढ़ाई है।