sportsjharkhand.com टीम
रांची
तिरुपती में होनेवाली 7-ए-साइड सी पी फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिव्यांगजन फुटबॉल खिलाड़ी आज हटिया से यशवंतपुर एक्सप्रेस से रवाना हुए। खिलाडियो का हौसला बढ़ाने और शुभकामना देने के लिए पारा स्पोर्ट्स संघ के उपाध्यक्ष राहुल मेहता, विवेक कुमार सिंह, टेनिक महतो, पवन लकड़ा, मुकेश कंचन आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे। कप्तान मोशीन अंसारी और पूरी टीम को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया।