रांची
66वीं अखिल भारतीय पुलिस वाॅलीबाॅल क्लस्टर प्रतियोगिता के तीसरे दिन मेजबान झारखंड की झोली खाली रही। योगा में एक-दो पदक की आशा थी लेकिन वहां निराशा हाथ लगी। वाॅलीबाॅल में पुरूषांे की टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब रही। शुक्रवार को झारखंड की नजरें हैंडबाॅल पुरूष वर्ग के पहले क्वार्टर मुकाबले पर होंगी जहां मेजबान टीम का मुकाबला उत्तराखंड के साथ होगा। यह मुकाबला गणपतराय इंडोर स्टेडियम में सुबह 8.30 बजे से खेला जाएगा।
परिणाम
हैंडबाॅल (पुरूष)
तमिलनाडू ने एपी को 29-27 से, उत्तराखंड ने कर्नाटक को 16-11 से, सीआरपीएफ ने यूपी को 14-1 से और महाराष्ट्र ने पुड्डीचेरी को 14-5 से हराया। बिहार ने राजस्थान को 18-12 से, एसएसबी ने ओड़िसा को 21-18 से, जम्मू-कश्मीर ने त्रिपुरा को 20-18 से, सीआइएसएफ ने त्रिपुरा को 26-8 से, उत्तराखंड ने राजस्थान को 18-11 से, पंजाब ने हरियाणा को 10-4 से, तमिलनाडू ने ओड़िसा को 24-19 से, झारखंड ने एसएसबी को 17-12 से, सीआरपीएफ ने कर्नाटक को 26-12 से, यूपी ने बिहार को 10-9 से, महाराष्ट्र ने मणिपुर को 17-13 से और जम्मू-कश्मीर ने मणिपुर को 16-14 से हराया।
हैंडबाॅल (महिला)
मणिपुर ने छत्तीसगढ़ को 10-0 से, हरियाणा ने राजस्थान को 9-0 से हराया।
वाॅलीबाॅल (महिला)
केरला ने आरपीएफ को 25-10, 25-4, 25-7 से और बंगाल ने दिल्ली को 25-5, 25-3, 25-7 हराया।
बाॅस्केटबाॅल (महिला)
महाराष्ट्र ने झारखंड को 27-13 से हराया, पंजाब ने झारखंड को 29-2, आरपीएफ ने राजस्थान को 18-14, महाराष्ट्र ने बीएसएफ को 36-4 और तमिलनाडू ने एपी को 58-19 से पराजित किया।
योगा (महिला) आर्टिस्टिक 18-35 वर्ष
जसनदीप कौर, पंजाब: स्वर्ण
शिवानी, सीआरपीएफ: रजत
सुषमा, चंडीगढ़: कांस्य