राज्य सरकार और CCL की महत्वाकांक्षी योजना खेल अकादमी के कैडेटों के साथ महामहिम द्रौपदी मुर्मू 25 अक्टूबर को मिलेंगी। खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। महामहिम और खेल मंत्री के आगमन को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को खेल सचिव राहुल शर्मा और निदेशक रणेन्द्र कुमार के साथ JSSPS के LMC से जुड़े अधिकारियों कि बैठक हुई। बैठक में महामहिम और खेल मंत्री का स्वागत, कैडेटों द्वारा खेल की मूल भावना से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गयी। सचिव राहुल शर्मा ने LMC के अधिकारियों को कार्यक्रम के सन्दर्भ में कई निर्देश भी दिए। रविवार को छुट्टी होने के बावजूद भी LMC के पदाधिकारी महामहिम और खेल मंत्री के आगमन को लेकर होने वाली तैयारियों में जुटे हैं।
अभी तक तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल महोदया कैडेटों से मिलेंगी और उनके साथ शाम को स्नैक्स भी लेंगी। स्नैक्स से पहले खेल की थीम पर अकादमी के कैडेट सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान CCL के वरीय अधिकारी और खेल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।