sportsjharkhand.com टीम
रांची
10 वर्षीय अबिदुर रहमान के शानदार शतक की बदौलत RSA B ने बीके बिड़ला U-14 के एक मुकाबले में RCA ब्लू को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराया। गोलचक्कर मैदान में खेले गए मुकाबले में अबिदुर ने 98 गेंदों का सामना कर 14 चौकों की मदद से 107 रन बनाए। अबिदुर की पारी की बदौलत RSA B ने 35 ओवर में 7 विकेट खोकर 195 रन बनाए। टीम की ओर से बॉबी ने 27 रन का योगदान किया। जवाब में RCA ब्लू की टीम 27.3 ओवर में 189 रन बनाकर आउट हो गयी। राहुल ने 50 रन का योगदान किया।