sportsjharkhand.com टीम
रांची
रविवार को खेलो इंडिया के तहत हज़ारीबाग़ के सदानंद कुमार (14 वर्ष बालक वर्ग) ने 100 मीटर का स्वर्ण पदक जीता। वही बालक 14 वर्ष के 400 मीटर में प्रधान मरांडी एवम संतु टोप्पो, बालिका 14 वर्ष के 400 मीटर में चंद्रमुनी उरांव ने सेमीफ़ाइनल में एवम 17 वर्ष बालिका के गोला फेंक में साक्षी उपाध्याय ने फाइनल में जगह बनाई। वहीँ हॉकी बालक (17 वर्ष) में झारखण्ड ने तमिलनाडु को 4-0 से पराजित कर सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किया। वहीँ बालिका (14 वर्ष) के मुकाबले में झारखण्ड ने आँध्रप्रदेश को 5-0 से पराजित कर सेमी फ़ाइनल में जगह पक्की की।