ढाका में 21 सितम्बर से शुरू हो रही U-18 एशिया कप के लिए भारतीय हॉकी टीम में हजारीबाग के पंकज रजक भी शामिल हैं। टीम में जगह बनाने वाले वे एकमात्र झारखंडी खिलाड़ी हैं। गोलकीपर पंकज का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में लगातार किये जा रहे शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। पंकज के कोच कौलेश्वर गोप पंकज के बेहतर प्रदर्शन को लेकर काफी आश्वस्त हैं।