sportsjharkhand.com टीम
रांची
प्रो कबड्डी लीग का कारवां 15 से 21 सितंबर तक होटवार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के टाना भगत स्टेडियम पहुंच रहा है और इसकी तैयारियां भी जमकर चल रही हैं। पिछले तीन दिनों से प्रो कबड्डी लीग की टीम और स्टेडियम मैनेजर मिलकर टाना भगत स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाने में लगे हैं। तस्वीरों में पिछले तीन दिनों से की जा रही मेहनत के सुखद परिणाम दिखाई दे रहे है। स्टेडियम में स्थित कमरों में भी टेलीकास्ट से जुड़े उपकरणों को फ़ीट किया जा रहा है। स्टेडियम के अंदर की तैयारियां तो चल ही रही हैं, बाहरी हिस्से में भी VVIP, खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों के इंट्री पॉइंट पर बैरीकेटिंग का काम जारी है।
प्रो कबड्डी लीग से जुड़े लोगों के साथ तैयारियों में सरकार के वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार हरसंभव मदद कर रहा हूँ। बहुत ही प्रोफ़ेशनल तरीके से सभी कार्यों को ससमय पूरा किया जा रहा है।
शंकर पाल, स्टेडियम मैनेजर