sportsjharkhand.com टीम
रांची
आमोश एक्का के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (76 रन और 3 विकेट) की बदौलत ओटीसी मैदान में खेले गए हेहल चैंपियंस लीग के फाइनल में सुपर किंग्स ने हेहल वारियर्स को सात रन से पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब जीता। सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से आमोश एक्का ने 76, रंजन ने 22, राजकुमार ने 15 रनों का योगदान किया। वारियर्स के आशिष को तीन व राजू को एक विकेट मिला। जवाब में हेहल वारियर्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 152 रन ही बना पायी। टीम की ओर से भाष्कर ने 58, निहार ने 36, अर्पित ने 21 रनों की पारी खेली। सुपर किंग्स के आमोश को 3, नवनित को दो विकेट मिला। आमोश एक्का को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सिरीज घोषित किया गया। कनिष्क को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, नवनित कुजूर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, मैक्सिमम सिक्सेस के लिए रंजन तथा प्रतियोगिता के प्रोमोसिंग प्लेयर का पुरस्कार राजा कच्छप को मिला । समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक नवीन जायसवाल, विशिष्ठ अतिथि अजय नाथ शाहदेव, हेहल स्पोर्टिंग के सचिव कैलाश सिंह देव, सौमित्र पटनायक, शांति तिर्की, उदय प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, कमल नाथ शाहदेव, बंशीधर षाड़गी, मनोज सिंह, ज्ञान सिन्हा सहित कई सदस्य व खेल प्रेमी उपस्थित थे