sportsjharkhand.com टीम
रांची
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में 18-19 फरवरी को आयोजित होनेवाली स्नो रग्बी सेवंस चैंपियनशिप के लिए झारखण्ड की 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गयी है। चयनित खिलाड़ी 15 फरवरी को गुलमर्ग के लिए रवाना होंगे। कोच हेजाज असदक ने बताया कि इस चैंपियनशिप में झारखण्ड सहित कुल 14 राज्य की टीम भाग लेंगी। झारखण्ड रग्बी एसोसिएशन के महासचिव के के सिंह एव झारखण्ड टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।
टीम इस प्रकार है
छुनकु मुंडा (कप्तान), हरदुगन तिडू, नीतिश तिर्की, विकास केरकेट्टा, सुकेश कंडुलना, निरंजन कंडिर, जगदीश मुंडा, संजय हेरेंज, अजीत कुमार, अमित मुंडा, मुकुट हेमरोम, अभिषेक टूटी, पवन टोपनो।
मैनेजर रवि कुमार ।