कार्बन T20 लीग में धनबाद, बोकारो व दुमका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है जबकि चौथे स्थान के लिए रांची का दावा काफी मजबूत नजर आ रहा है। आज की हार के साथ चौथे स्थान के लिए सिंहभूम की राह काफी कठिन नज़र आ रही है। सिंहभूम को सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका तभी मिल सकता है जब वह अपना आखिरी मुकाबला बड़े अंतर से जीते और यह भी प्रार्थना करनी होगी की रांची अपने आखिरी के दोनों मैच बड़े अंतर से हार जाए। जमशेदपुर सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है। JSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रही प्रतियोगिता में शनिवार को सुबह के सत्र में रांची ने एक रोमांचक मुकाबले में धनबाद को 1 रन से हराया। 33 गेंद पर 57 रन की आकर्षक पारी खेलनेवाले सत्य सेतु को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में दुमका डेयरडेविल्स ने सिंहभूम स्ट्राइकर्स को 58 रन के विशाल अंतर से हराया। 5 विकेट लेकर टीम को मैच जीतनेवाले वाले हर्षदेव गौतम मैन ऑफ द मैच बने।