portsjharkhand.com टीम
साहिबगंज
सिदो कान्हू स्टेडियम साहिबगंज में बुधवार को झारखण्ड शिक्षा परियोजना द्वारा बाल समागम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी 9 प्रखंडों के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समागम का उद्घाटन उपायुक्त शैलेश कुमार चौरसिया ने झण्डोतोलन व गुब्बारे उड़ाकर किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह, एडीपीओ आशिस कुमार, अनीमा सिंह, सभी प्रखंड के बीईओ, मनीस कुमार, मनोज कुमार, कोच सह खेल प्रभारी योगेश प्रसाद यादव, मो बेलाल, नेमाइ चौधरी समेत कई स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे। वही कक्षा 3-5 तक एवम् 6-8 तक के लिए एथलेटिक्स, विज्ञान प्रदर्शनी, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।