sportsjharkhand.com टीम
पाकुड़
ज़िला खेलकूद संघ साहिबगंज के तत्वावधान में मंगलवार से पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय सीनियर पुरुस फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में AFC क्लब ने शानदार जीत के साथ आगाज़ किया। AFC आजाद नगर ने पेनल्टी शूटआउट में हबीपुर को 3–1से पराजित किया। इससे पहले मैच का उद्घाटन ज़िला पुलिस अधीक्षक पी मुरुगन ने फ़ुटबॉल किक कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर डीएसपी बैजनाथ प्रसाद, डॉ विजय कुमार, संघ के आयोजक सचिव सीपी सिन्हा उर्फ बोदी, संतोष सिंह, सुरेश बजाज, जयप्रकाश सिन्हा, अनूप लाल हरी, रेफरी बिनोद साह, कमरुल होदा, मुन्ना ठाकुर, उमेश पाण्डेय, योगेश प्रसाद यादव, कमल महावर समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित थे ।