sportsjharkhand.com टीम
रांची
महात्मा गांधी फुटबाॅल क्लब, पोखर टोली, वार्ड नंबर 52, एयरपोर्ट रोड में आयोजित पहली महात्मा गांधी फुटबाॅल प्रतियोगिता का खिताब संत जॉन्स ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में संत जॉन्स ने कांके फुटबॉल अकादमी को 1-0 के अंतर से हराया। मैच का एकमात्र गोल 25वें मिनट में मेंडिस ने किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय रेफरी ओमप्रकाश ठाकुर और वार्ड 52 की पार्षद पुष्पा तिर्की ने विजयी टीम और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एलेक्स लकड़ा, कृष्ण भगत, संतोष उराँव, डोमा कुजूर, रामचंद्र तिर्की और लुईस टोप्पो भी मौजूद रहे। लालू सोम, अजय कच्छप व अल्बर्ट एक्का समेत समिति के अन्य सदस्यों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
विजयी टीम को मिले 70 हज़ार रुपये
आयोजन समिति की ओर से विजयी टीम को 70 हज़ार रुपये नकद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 40 हज़ार रुपये और ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। सेमीफाइनलिस्ट अन्य टीमों को 6-6 हज़ार रुपये से पुरस्कृत किया गया।
फुटबॉलर ऑफ द फाइनल : मेंडिस
गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट : अरशद परवेज़
फुटबॉलर ऑफ द टूर्नामेंट : शंकर पाहन