रांची
संत जॉन्स सेंटेनरी सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में गुमला की संत इग्नासियुस की टीम चैंपियन बनी। शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में संत इग्नासियुस ने बेथेनी कॉन्वेंट स्कूल को 1-0 से हराया। लक्ष्मण नायक ने मैच का एकमात्र विजयी गोल दागा। विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता टीम को 10 हजार नकद के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर साई प्रभारी सुशील वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर संत जॉन्स स्कूल के प्राचार्य फादर एलेक्जेंडर तिर्की, जोसफ तिग्गा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
बेस्ट ऑफ बेस्ट
बेस्ट प्लेयर : प्रेम कुजूर, बेथेनी कॉन्वेंट
बेस्ट गोलकीपर : कैलाश उरांव, बेथेनी कॉन्वेंट
सर्वाधिक गोल : प्रेम कुजूर, बेथेनी कॉन्वेंट
बेस्ट डिफेंडर : हर्षित बाड़ा
स्टार ऑफ द फाइनल : अभय लकड़ा
प्रॉमिसिंग प्लेयर : आकाश तिर्की