sportsjharkhand.com टीम
साहिबगंज
शुक्रवार को सिधुकान्हू स्टेडियम साहिबगंज में झारखण्ड शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक समागम के दूसरे दिन क्रिकेट और फुटबॉल के मुकाबले खेले गए। क्रिकेट में राजमहल प्रखंड ने मंडरो को पराजित की विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया जबकि फुटबॉल में बोरियो प्रखंड की टीम ने राजमहल को 2–0 से पराजित किया। इससे पहले उपायुक्त शैलेश कुमार चौरसिया ने स्टेडियम पहुंच कर क्रिकेट, फुटबॉल के शिक्षकों से परिचय प्राप्तकर एवम फुटबॉल किक कर किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने आकर्षक मार्च पास्ट भी किया। DSE जय गोविन्द सिंह, सभी प्रखंडों के BEO, मुरलीधर ठाकुर, अब्दुल सुभान ,राजेश कुमार, APO राजेश कुमार, भिखारी साह, प्रशिक्षक योगेश प्रसाद यादव, मंच संचालन जगदीश शर्मा समेत विद्यालयों के दर्ज़नों शिक्षक भी मौजूद थे।