स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ELMS फाउंडेशन, टाटा ट्रस्ट व SBI फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में राज्य के उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हो गया। जूम एप्प के जरिये हो रहे चरणबद्व प्रशिक्षण कार्यक्रम में सबसे पहले रांची व गुमला जिले के शारीरिक शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञ शारीरिक शिक्षा के महत्व व स्पर्धात्मक-संवेदात्मक-निष्पक्षता-प्रतिबद्धता-सामाजिक-तार्किक-शारीरिक विकास आदि पहलुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दे रहे हैं। इस निमित्त एक विशेष PDF बुकलेट भी बनाया गया है जो प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को उपलब्ध कराया गया है। मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 149 शारीरिक शिक्षकों व विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। दो-तीन जिलों का समूह बनाकर रोजाना सुबह 10 से 12 बजे तक प्रशिक्षण का कार्यक्रम 5 दिनों तक चलेगा। तय कार्यक्रम के अनुसार सभी जिलों का प्रशिक्षण 17 अक्टूबर तक सम्पन्न हो जाएगा।
इससे पहले सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार को संबोधित करते हुए पूर्व अंतरराष्ट्रीय शटलर व कोच पुलेला गोपीचंद ने स्कूली स्तर पर शारीरिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला व राज्य सरकार के इस मुहिम की जमकर तारीफ की। SBI फाउंडेशन के निक्सन जोसेफ (मैराथन मैन) ने शारीरिक शिक्षा व खेल के बीच के बारीक अंतर को समझाते हुए शारीरिक शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस वेबिनार के दौरान विभागीय सचिव राहुल शर्मा, टाटा ट्रस्ट के खेल प्रमुख नीलम देसाई, जटाशंकर चौधरी, शैलेश चौरसिया, भुवनेश प्रताप सिंह, प्रदीप चौबे, जयंत मिश्र, धीरेसन सोरेंग समेत सभी क्षेत्रीय उपनिदेशक, सभी DSE सभी DEO समेत कुल 139 लोग शामिल रहे।
खेल झारखंड के सामाजिक ढांचे का एक अहम हिस्सा है। हमारा प्रयास होगा कि इस अहम हिस्से से जुड़े शारीरिक शिक्षा को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर एक विषय के रूप में प्रतिस्थापित किया जाए। प्रशिक्षण की प्रक्रिया इसी का हिस्सा है।
राहुल शर्मा
सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
झारखंड सरकार