52वीं रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में सिमडेगा महाविद्यालय में रामलखन सिंह महाविद्यालय को सीधे सेटों में 25-8, 25-13 से हराया। अन्य मुकाबलों में डोरण्डा महाविद्यालय ने गोस्सनर महाविद्यालय को 26-24, 25-22 से, पीपीके महाविद्यालय ने एसके बागे महाविद्यालय को 25-7, 25-15 से, संत जेवियर महाविद्यालय ने राम लखन सिंह महाविद्यालय को 25-11, 25-13 से, रांची महाविद्यालय ने गोस्सनर महाविद्यालय को 25-19, 25-21 से, डोरण्डा महाविद्यालय ने एसकेबागे महाविद्यालय को 25-13, 25-06 से, संत जेवियर महाविद्यालय ने जेएन महाविद्यालय धुर्वा को 22-25, 26-24,15-8 से, रांची महाविद्यालय ने पीपीके महाविद्यालय को 25-15, 25-16 हरा पूरे अंक अर्जित किये। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन उपयुक्त श्री विजय कुमार सिंह ने किया। या अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शेखर बोस, सिमडेगा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सीएम प्रसाद समेत कई खेलप्रेमी उपस्थित थे।