sportsjharkhand.com टीम
रांची/जमशेदपुर
लॉस एंजिल्स में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में पदक जीतकर वापस लौटने पर सुजाता भगत, बेला घोष और अरुणा मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया। सुजाता भगत और बेला घोष रांची एयरपोर्ट पर पहुंची तो समर्थकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया। वहीं अरुणा मिश्रा के टाटा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। खुले जीप में समर्थक उन्हें घर तक ले गए। पता हो कि वर्ल्ड पुलिस गेम्स में बेला घोष ने दो स्वर्ण, सुजाता भगत ने एक स्वर्ण व एक रजत और अरुणा मिश्रा ने एक स्वर्ण पदक जीता था।