sportsjharkhand.com टीम
रांची
लगातार चौथी जीत के साथ झारखण्ड की टीम 7वीं सब जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुँच गयी। सोमवार को खेले गए मैच में झारखण्ड ने मध्यप्रदेश को 14 -0 से पराजित कर पूल के सभी मैच जीत कर ग्रुप में टॉप पर रही। दीपिका सोरेंग ने गोल 6 गोल (18,25,26,27,29एव 70वें मिनट), सलीमा टेटे ने 3 गोल (8,18एवम् 52 मिनट), प्रमोदनी लकड़ा ने 2 गोल (35एवम् 50वें मिनट) में तथा व्यूटी डुंगडुंग, दीप्ती कुल्लू और प्रीणी कण्डीर ने 1-1 गोल किया। झारखण्ड 19 जनवरी को गांगपुर ओडिशा के साथ क्वार्टर फाइनल खेलेगा।