रांची
21 से 23 दिसंबर तक खेल गांव स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय सब जूनियर, कैडेट, जूनियर तथा सीनियर कराटे प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में रांची के अलावा धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, देवघर, दुमका, लातेहार, हज़ारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां, रामगढ, जामताड़ा, पूर्वी सिंहभूम तथा पश्चिम सिंहभूम की पुरुष व महिला टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता के दौरान सभी वर्ग के स्वर्ण पदक विजेता राज्य कराटे टीम का हिस्सा बनेंगे जो जनवरी में कोलकाता में आयोजित होने वाली कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया कि सीनियर राष्ट्रीय कराटे तथा दिल्ली में आयोजित होने वाली जूनियर तथा कैडेट राष्ट्रीय प्रतियोगिता एवं अप्रैल माह में पुनः दिल्ली में होने वाली सब जूनियर राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु तथा भार वर्ग काता एवं कुमिते स्पर्धाओं में लगभग 450 खिलाडी एवं 50 रेफरी व अन्य तकनीकी अधिकारी भी भाग लेंगे।
के.के.सिंह, महासचिव, स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड