21 अक्टूबर से सिमडेगा में आयोजित SGFI राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता 2016 के आयोजन को लेकर उपायुक्त सिमडेगा विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुयी। बैठक में निर्णय हुआ कि बालिका टीमों को आनन्द भवन और कस्तूरबा विद्यालय तथा बालक वर्ग की टीमों को एस एस +2 सिमडेगा में तथा अल्बर्ट एक्का में बने खेल छात्रावास के भवन में रखा जायेगा तथा ऑफिसियल को परिषदन भवन एवम वन विभाग के आइबी में ठहरने की व्यवस्था रहेगी । भोजन की व्यवस्था कन्या विद्यालय में रहेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन 21 तारीख को 1.30 बजे एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में किया जायेगा। बैठक में डीडीसी, एसडीओ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, सीएस, डीपीओ, डीएसी, एसडीपीओ, ओपी अग्रवाल, बीना केरकेट्टा ,मनोज कोनबेगी इत्यादि उपस्थित थे।