विकास विद्यालय रांची में सोमवार को स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन स्कूल परिसर के मैदान में हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रांची के उपायुक्त मनोज कुमार थे। मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे- बेस्ट एथलीट जूनियर बालक- आयुष राज। बेस्ट एथलीट सीनियर बालक- आशुतोष शरमा, व अजय महतो। बेस्ट एथलीट बालिका- किरण सिंह। बेस्ट शूटर बालक- कुशाग्र पराशर व प्रतीक चौधरी। बेस्ट शूटर- बालिकाः आलिया फिरोज व कात्यायनी पांडे। ओवर आल एथलेटिक्स चैंपियनः कुश हाउस। बास्केटबाल चैंपियनः कुश हाउस। हैंडबाल चैंपियनः कुश हाउस। खो खो जूनियर चैंपियनः चंद्रगुप्त हाउस। फुटबाल चैंपियनः सीनियर- विक्रम हाउस। जूनियर- कुश हाउस। हाकी सीनियर चैंपियनः लव हाउस। वालीबाल सीनियर चैंपियनः लव हाउस। जूनियर चैंपियनः वालीबाल जूनियर चैंपियनः लव हाउस। बास्केटबाल सीनियर चैंपियनः कुश हाउस। टग आफ वार (रस्साकशी)ः सीनियर चैंपियनः लव हाउस। विशेष- स्कूल द्वारा दो बाहर के छात्रो को भी पुरस्कृत किया गया ये हैं- शिवम राज- बेस्ट राइिजंग क्रिकेटर और अक्षत कुकरेती. बेस्ट प्लेयर आफ मैच। स्कूल के प्राचार्य पीएस कालरा, व खेल कोआडिर्नेटर एस गौरीलता, बीएन पांडे आदि इस अवसर पर मौजूद थे।