JSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे कार्बन T20 लीग के दूसरे दिन रांची रेडर्स ने जमशेदपुर जगलर्स को 10 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की। बुधवार को आखिरी ओवर तक चले दूसरे रोमांचक मुकाबले में बोकारो ब्लास्टर्स ने धनबाद डायनेमोज को 2 विकेट से हराया। पहले मुकाबले में बल्लेबाज़ी करते हुए रांची की पूरी टीम 19.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई। जमशेदपुर के जसकरण ने मैच के आखिरी ओवर में मात्र 1 रन खर्च करते हुए हैट्रिक समेत चार विकेट लिए। लीग की ये पहली हैट्रिक है। रांची के लिए रोनी ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। दूसरा सर्वाधिक स्कोर 19 रहा जो अतिरिक्त के रूप में आए। पंकज व आर्यमन ने 18-18 रन का योगदान दिया। बल्लेबाजों की लचीली बल्लेबाजी जमशेदपुर को काफी महंगी पड़ी और टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर मात्र 131 रन ही बना पाई और मैच 10 रन से गंवा बैठी। जमशेदपुर की ये लगातार दूसरी हार है। टीम के लिए श्रेष्ठ सागर ने 31 और विवेक ने 22 रन बनाए। रांची की ओर से प्रेम और मनीषी ने दो-दो विकेट लिए। 44 रन बनानेवाले रांची के रोनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मंगलवार की तरह बुधवार को भी दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक हुआ। धनबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 2 विकेट पर 149 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। विशाल ने नाबाद 47 व साहिल राज ने 56 रन बनाए। 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बोकारो की शुरुआत काफी खराब रही और उसके पहले 4 विकेट 24 रन पर ही गिर गए। इसके बाद शानदार वापसी करते हुए कुमार देवव्रत के 47, राजन दीप के 27 और विकास सिंह के 18 रन की बदौलत धनबाद ने 8 विकेट खोकर 19.4 ओवर में जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। एक वक्त धनबाद को जीत के लिए आखिरी 7 ओवर में 73 रन बनाने थे और मैच हाथ से निकलता हुआ नजर आ रहा था लेकिन मैच पासा कुमार देवव्रत और पंकज यादव ने पलट दिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए मात्र 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 37 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराई। धनबाद की ओर से जयप्रकाश यादव ने 24 रन देकर 5 विकेट लिए लेकिन उनका ये प्रदर्शन भी टीम को जीत नहीं दिला पाया। कुमार देवव्रत को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टीम स्क्वॉड में फलनवा IN चिलनवा OUT का सिलसिला जारी
बुधवार को टीम से IN और OUT हुए खिलाड़ी
जमशेदपुर जगलर्स
IN : रिशु सिंह चौहान
OUT : मोहम्मद नसीम
बोकारो ब्लास्टर्स
IN : कोई नहीं
OUT : आयुष भारद्वाज, प्रतीक रंजन व मो आसिफ मंसूरी
धनबाद डायनेमोज़
IN : कोई नहीं
OUT : विकास कुमार
गुरुवार के मुकाबले
9.30 बजे : धनबाद डायनेमोज़ vs सिंहभूम स्ट्राइकर्स
1.30 बजे : बोकारो ब्लास्टर्स vs दुमका डेयरडेविल्स