रांची प्रेस क्लब के आर्चरी सेंटर में शनिवार से टेस्ट सह प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पहले दिन तीरंदाज़ी सीखने के लिए 8 बच्चों ने अपना निबंधन कराया। निबंधन के बाद सभी बच्चों का तकनीकी टेस्ट लिया गया। ऊंचाई व वजन के अलावा टी स्टांस, डु लेंथ, पुश अप, मेमोरी टेस्ट आदि लिया गया। इसके बाद प्रशिक्षकों की मौजूदगी में खिलाड़ियों को थेराबैंड अभ्यास भी कराया गया। पहले दिन निबंधन करानेवाले 8 में तीन श्रेयांश एसआर, अंश तिवारी व सच्ची शंकर प्रेस क्लब के सदस्य के बच्चे हैं जबकि 5 उत्सवी चतुर्वेदी, गौतम कुमार, सिंकू कुमार, अनुष्का तिवारी व श्रेया उरांव आसपास के बच्चे हैं। पहले दिन अंतरराष्ट्रीय कोच प्रकाश राम, शिशिर महतो व आर्यन ने खिलाड़ियों का टेस्ट लिया व प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सेंटर फॉर एक्सीलेंस के प्रशिक्षक करण कुमार कर्मकार भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
10.30 से 12 बजे तक होगा प्रशिक्षण
प्रेस क्लब प्रबंधन व प्रशिक्षकों के निर्णयानुसार प्रेस क्लब में प्रारंभिक रोजाना सुबह 10.30 से 12 बजे तक निबंधित बच्चों का प्रशिक्षण कार्य होगा। बच्चों की संख्या ज्यादा होने पर शाम में भी प्रशिक्षण का कार्य होगा। जो भी बच्चे तीरंदाज़ी सीखना चाहते हैं वे उक्त समय पर आकर अपना निबंधन करा सकते हैं और चयनित होने पर प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं।