sportsjharkhand.com टीम
रांची
अतिथि देवो भवः की मूल भावना को पूर्णतः आत्मसात करते हुए माही (महेंद्र सिंह धौनी) सोमवार की दोपहर अपने गृहनगर रांची पहुंचते ही मेहमाननवाज़ी में जुट गए। शाम में फार्म हाउस में माही ने अपने सिल्वर स्क्रीन पर पिता पान सिंह का किरदार निभानेवाले अभिनेता अनुपम खेर से मुलाकात की। लगभग आधे घंटे तक अनुपम खेर फार्म हाउस पर रहे। पता हो कि अनुपम खेर झारखंड फ़िल्म तकनीकी सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष की हैसियत से सोमवार को रांची में थे। इसके बाद देर शाम IPL में अपनी पूर्व टीम राइजिंग पुणे और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, मोसेस हेनरिक्स और टीम पेन को भी अपनी मेहमाननवाजी से लाजवाब कर दिया। माही ने तीनों खिलाड़ियों के साथ डिनर भी लिया। इस दौरान माही के कई नज़दीकी दोस्त भी मौजूद रहे।