sportsjharkhand.com टीम
रांची
रांची जिला सुपर लीग के उद्घाटन मैच में ए डिवीज़न से प्रोमोट होकर सुपर डिवीज़न पहुंची BPSS दुबलिया ने गत चैंपियन मेकॉन को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हरा कर सनसनीखेज जीत दर्ज की। रांची कॉलेज मैदान में ग्रुप ए के पहले मैच के 24वें मिनट में दुबलिया के जितेंद्र उराँव ने फ्री किक से शानदार गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। ये बढ़त दुबलिया ने आखिर तक बरकरार रखी और सुपर लीग के पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर कर दिया। मेकॉन के गणेश नायक और दुबलिया के सावन कुमार को खराब खेल के लिए पीला कार्ड दिखाया गया।
मंगलवार का मैच (रांची कॉलेज मैदान)
1. कांके फुटबॉल अकादमी vs विजय क्लब बड़ा घाघरा 2 बजे
2. नव झारखंड क्लब vs झारखंड ज्योति क्लब चुट्टू 4 बजे