sportsjharkhand.com टीम
रांची
स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन आफ राँची के तत्वावधान में रविवार को होटवार स्थित खेलगाँव के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में एक दिवसीय राँची ज़िला कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में राँची जिला में स्थित सभी स्पोर्ट्स कराटे का अभ्यास करने वाले संगठन हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए लगभग 200 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है। यह जानकारी स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन आफ राँची के महासचिव सेंसाई के के सिंह एवं अध्यक्ष सेंसाई मानस सिन्हा ने संयुक्त रूप से दी।