sportsjharkhand.com टीम
रांची
रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आरोही एलीवेटर्स कप बी डिवीजन का उद्घाटन मैच साई धुर्वा ने जीत लिया। प्रभात तारा मैदान में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में यूथ मंथन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए। शुभम कुमार ने सर्वाधिक 36 रनों का योगदान टीम को दिया, शुभम राज ने 25 रन बनाए। आदित्य ने 14 रन देकर 2 व राजेश ने 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में साई धुर्वा की टीम ने आसानी से 23 ओवर में पांच विकेट खोकर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से हर्षित कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 80 रन ठोक डाले। राजेश ने 27 रन बनाए। रितविक ने 27 रन देकर 2 और अमित ने 31रन खर्च कर 2 विकेट लिए। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन आरडीसीए के उपाध्यक्ष हाजी नरुला होदा व सचिव मो वसीम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर चंचल भट्टाचार्य, मो उज्जैर, उत्तम सेन गुप्ता, सुरेश कुमार, मुजफ्फर अली, मो फैयाज, नंदजी पांडेय, रणविजय सिंह, सत्यम कुमार, दिलीप कुमार सहित कई क्रिकेटप्रेमी मौजूद थे।