sportsjharkhand.com टीम
रांची
आगामी 5 से 7 नवंबर तक राजस्थान के जोधपुर में आयोजित होनेवाली 63वीं पुरुष राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए रांची के परमेश्वर भगत का चयन झारखण्ड टीम में हुआ है। टीम में शामिल अन्य खिलाड़ियों में निलेश झा, जतिन्द्र कुमार, रोबिन घोष, प्रियव्रत प्रमेश, रोहित सिंह, अंकित कुमार, कुंदन कुमार, संवित कुमार, नितेश कुमार, मोनू कुमार और राजेश मंडल शामिल हैं।