sportsjharkhand.com टीम
रांची
गुरुनानक स्कूल में आयोजित जिला योग प्रतियोगिता में योग जिनियस की वंदना कुमारी ने दोहरा खिताब पर कब्जा करते हुए योग सुंदरी और चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस बनने का गौरव हासिल किया। वही गुरुनानक स्कूल की पूजा कुमारी योग कुमारी, योगदा सतसंग के रोहित कुमार को योग कुमार, सानू बिरुली को योगश्री के उपाधि से नवाजा गया। प्रतियोगिता में यूनियन क्लब ने ओवरआल खिताब पर कब्जा किया, जबकि योगदा सतसंग उपविजेता रही। गुरुनानक स्कूल को सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम का पुरस्कार प्रदान किया गया। जिला योग संघ की ओर से डा. पी.के.मित्रा, डा. विभूति भूषण राय, सुशांत भट्ट, डा. कृष्ण कुमार राय, अमरेन्द्र विकल, सुशीत बनर्जी, डा. रमेश कुमार, शिवेन्दु भट्ट, डा. मनोहर लाल, सपन साह को सम्मानित किया गया। गुरुनानक प्रबंध समिति के ज्योति सिंह मथारू, प्राचार्य डा. मनोहर लाल, योगदा सतसंग के प्राचार्य कृष्ण कुमार शुकल, हरमीत सिंह, कौशिक दत्ता, चंचल भट्टाचार्य ने विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया।