तैयारियों की जायजा लेने स्टेडियम पहुंचे वाईएफआई के महासचिव
sportsjharkhand.com टीम
रांची
योग फेडरशन ऑफ इंडिया के द्वारा झारखंड योग संघ के तत्वावधान में रांची के मेगा स्पोर्ट्स कम्पलेक्स के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में 12 से 16 नवम्बर तक आयोजित 41वीं राष्ट्रीय योग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव अशोक कुमार अग्रवाल, तकनीकी निदेशक इन्द अग्रवाल, पूर्वी क्षेत्र के सचिव डा. आशित कुमार आइच रांची पहुंचे और आयोजन स्थल का मुआयना किया। प्रतियोगिता विभिन्न राज्यों के लगभग 1500 योग प्रतिभागी व तकनीकी अधिकारी भाग लेगे। कई टीमें 11 नवम्बर को देर रात तक रांची पहुंच जायेगी। गोवा, हिमाचल व चंडिगढ़ की टीमें गुरुवार को ही रांची पहुंच चुकी है।