sportsjharkhand.com टीम
रामगढ़/रांची
शुक्रवार को रामगढ़ जिला द्वारा आयोजित 16वीं झारखण्ड राज्य जूनियर (बालक /बालिका) वॉलीवॉल प्रतियोगिता के पहले दिन मेज़बान रामगढ़ ने बालक वर्ग में जीत के साथ शुरुआत कि जबकि बालिक वर्ग में हार का सामना करना पड़ा। बालक वर्ग मे रामगढ ने पाकुड को 25-17, 25-15, 23-25, 21-25, 15-13 से, गोडडा ने लातेहार को 25-21, 25-17, 25-15 से, गुलमोहर ने गुमला को 25-15, 25-14, 25-14 से और पूर्वी सिहभुम ने टाटा स्टील को 25-22, 25-23, 23-25, 25-21 से हराया। बालिका वर्ग में गुमला ने रामगढ को 25-20, 20-25, 15-10 से, बोकारो ने गोड्डा को 25-23, 23-25,15-12 से, धनबाद ने पुवीॅ सिंहभुम को 25-21, 21-25, 15-10 से, गुमला ने रांची को 25-17, 25-15 से और गोडडा ने पुवीॅ सिंहभुम को 25-21, 25-21 से हराया।
इससे पहले प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के अवसर पर शेतांक सेन, राजेश कुमार, गोपाल राम, बसन्त, उत्तम राज, सतीश सिंह, जी मिश्रा, संजय ठाकुर, अनन्त चौधरी, सुधीर झा, विजय श्रीवास्तव, विजय वर्मा, अमित झा, उपेन्द्र गुप्ता समेत अन्य गणमान व्यक्ति उपस्थित थे।