sportsjharkhand.com टीम
रांची
तुम्हे अपना लेकर चलें कि… प्लेयर समझ के चलें… मेरे मन में तुम्हारे लिए जो ढेर सारी फीलिंग है…उसे निकालना चाहता हूँ…प्रस्तुत करना चाहता हूँ… ये जो नया रिलेशन डेवेलप हुआ है ना… इसे खिलाड़ी के रूप में…
अगर कोई गुरु अपनी शिष्या से इस तरह की बातें करें तो क्या समझा जाए ? ज़ाहिर सी बात है वो गुरु नही गुरुघंटाल है और ऐसे गुरुघंटाल का ठिकाना जेल हो तभी समाज के लिए बेहतर है। उपरोक्त सारी बातें नाबालिग महिला खिलाड़ी के यौन शोषण के आरोप में जेल की हवा खा रहे ताईक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (TFI) के सहायक सचिव (अभी निलंबित) संजय शर्मा अपनी एक शिष्या से कर रहे हैं। बातचीत अभिभावकों का विश्वास तोड़नेवाली है।
पुलिसिया जांच में अहम कड़ी साबित हो सकता है ऑडियो टेप !
संजय शर्मा महिला खिलाड़ियों को येन-केन-प्रकारेण अपने जाल में फंसाने का दांवपेंच चलाता था। ये टेप संजय शर्मा पर यौन आरोपों को आंशिक तौर पर प्रमाणित करने के लिए काफी है। 3 मिनट 17 सेकंड का ऑडियो टेप sportsjharkhand.com की टीम को मिला है। इसमें हो रही बातें सुनकर गुरु शब्द से भरोसा उठ जाएगा और संभवतः आगे भविष्य में कोई भी अभिभावक अपने बच्चे को ताईक्वांडो सीखने के लिए ना भेजे।
नोट : sportsjharkhand.com ऑडियो की प्रामाणिकता साबित नहीं करता। ऑडियो सामने आने के बाद पत्रकारिता के उचित मापदंडों के अनुसार जनहित में खबर का प्रकाशन किया गया है।