sportsjharkhand.com टीम
रांची
महात्मा गांधी फुटबाॅल क्लब, पोखर टोली, वार्ड नंबर 52, एयरपोर्ट रोड के तत्वावधान में बुधवार को पहली महात्मा गांधी फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मुकाबलों में TNL कुसई ने FC अरगोड़ा को 3-2 से, मेकॉन ने मेज़बान वार्ड 58 की टीम को 1-0 से और SFC बोकारो ने बहु बाज़ार FC को 2-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। तीनों मैच में क्रमशः विशाल कच्छप, प्रकाश मुंडा और निखिल कुमार को फुटबॉलर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि वार्ड 58 की पार्षद पुष्पा तिर्की एवं अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लुईस टोप्पो, विजय किस्पोट्टा, डोका कुजूर और रामचंद्र तिर्की भी मौजूद रहे।