sportsjharkhand.com टीम
सिमडेगा
ठेठईटांगर प्रखण्ड के कोरोमिया महतो टोली में उराँव समाज द्वारा आयोजित कुड़हाँ हॉकी प्रतियोगिता झारखण्ड महतो पाड़ा का खिताब बालिका वर्ग में महतो टोली ने जीता जबकि बालक वर्ग का खिताब साधुमुंडा उड़िसा की टीम ने जीता। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकबले में बालिका वर्ग में महतो टोली ने पहान टोली को 2-0 से पराजित किया वहीँ पुरुष वर्ग में साधुमुण्डा उड़ीसा की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में लेटा बेड़ा को 7-5 से पराजित किया। फाइनल में बालिका वर्ग से मोनिका तिर्की (महतो टोली) तथा बालक वर्ग में अंकित लकड़ा (साधुमुंडा) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। सभी विजेता एवम उपविजेता टीम को पुरुष्कार स्वरूप खस्सी और बेस्ट खिलाड़ी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। 27 दिसम्बर से खेली गयी इस प्रतियोगिता में ओड़िसा और झरखण्ड से पुरुष वर्ग में 34 तथा बालिका वर्ग से 9 टीमों ने भाग लिया। भाग ली थी। मुख्य अतिथि के रूप में हॉकी सिमडेगा के महासचिव मनोज कोनबेगी और उपाध्यक्ष ओपी अगवाल ने सभी टीमो को पुरष्कार देकर सम्मानित किया।आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से करलुस लकड़ा, अनिल लकड़ा, अनूप कुजूर, बेनेदिक लकड़ा, सुबोध एक्का, संजय बरवा, अगस्तुस लकड़ा, अंजलुस तिर्की, सलमोन लकड़ा, विजय तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।