sportsjharkhand.com टीम
रांची
साई के एक प्रशिक्षक द्वारा काले धन को सफ़ेद किये जाने के मामले में sportsjharkhand.com की टीम के पास साई के तीन खिलाड़ियों के अकाउंट हाथ लगे हैं और तीनों अकाउंट में 10 और 15 हज़ार रुपये जमा होने और अगले दिन निकाले जाने की पुष्टि हो गयी है। हम तीनों अकाउंट नंबर का तो खुलासा कर रहे हैं लेकिन ये किन खिलाड़ियों के नाम पर हैं इसे गोपनीय रखना चाहते हैं क्योंकि प्रशिक्षक के पाप का दुष्परिणाम इन खिलाड़ियों को न भुगतना पड़े। आंध्रा बैंक, मोरहाबादी शाखा के अकाउंट नंबर 175810100043668, 175810100043817 और 175810100043880 में पैसे डाले जाने और उसके बाद निकाले जाने की पुष्टि हमारे बैंक के सूत्रों ने कर दी है। इसके अलावा भी लगभग 50-60 खिलाड़ियों के अकाउंट में पैसे डाले गए हैं। सारे अकाउंट नंबर sportsjharkhand.com के पास मौजूद हैं, लेकिन उन्हें हम तभी सार्वजनिक करेंगे जब इन अकाउंट में पैसे डाले और निकाले जाने की पुष्टि हो जायेगी। पता हो कि साई में एक प्रशिक्षक द्वारा खिलाड़ियों के अकाउंट के प्रयोग से काले धन को सफ़ेद करने की खबर आपके अपने वेब पोर्टल sportsjharkhand.com ने 7 दिसम्बर को ही प्रकाशित की थी।
फुटबॉल के खिलाड़ियों को क्यों छोड़ा !
प्रशिक्षक महोदय ने साई सेंटर के फुटबॉलरों को छोड़कर लगभग सभी खिलाड़ियों के अकाउंट का इश्तेमाल किया। सभी विधा के खिलाड़ियों के अकाउंट में पैसे डाले और निकाले गए लेकिन फुटबॉलरों को इससे अलग रखा गया। ऐसा क्यों हुआ ये तो प्रशिक्षक महोदय ही बता सकते हैं या उच्च स्तरीय जांच से ही सच्चाई सामने आ सकती है।
नोट : ज़ारी रहेगी काले चोर को पकड़े जाने की मुहिम। आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
संपादक