sportsjharkhand.com टीम
रांची
विश्व कप स्टेज 1, 2 और 3 के लिए चयनित भारतीय रिकर्व और कंपाउंड टीम में झारखंड के खिलाड़ियों का डंका जमकर बज रहा है। शुक्रवार को घोषित भारतीय तीरंदाज़ी टीम में झारखंड के 8 खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। भारतीय टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में ओलिंपियन दीपिका कुमारी, लक्ष्मी रानी मांझी, मंगल सिंह चंपिया, इन्द्रचंद स्वामी, गुंजन कुमारी, एन लावण्या और अंकिता भगत का चयन रिकर्व स्पर्धा के लिए हुआ है जबकि कंपाउंड टीम में मधुमिता में जगह बनाई है। दिल्ली के DDA यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रिकर्व के लिए 15 से 17 और कंपाउंड टीम के चयन के लिए 19 से 21 अप्रैल तक ट्रायल का आयोजन किया गया था। ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है। स्टेज 1 विश्व कप प्रतियोगिता चीन, स्टेज 2 विश्व कप प्रतियोगिता तुर्की और स्टेज 3 विश्व कप प्रतियोगिता अमेरिका में होनी है।
सिल्ली अकादमी की मधुमिता भारतीय कंपाउंड टीम में शामिल
बिरसा मुंडा आर्चरी अकादमी की मधुमिता का चयन भारतीय कंपाउंड महिला टीम में हुआ है, टीम आगामी 21 से 25 जून तक अमेरिका में होनेवाले विश्व कप स्टेज 3 प्रतियोगिता में भाग लेगी। पता हो कि दीपिका, अंकिता, लक्ष्मी रानी मांझी, मंगल सिंह चंपिया और गुंजन कुमारी टाटा आर्चरी अकादमी की प्रोडक्ट हैं जबकि एन लावण्या और इन्द्रचंद स्वामी सेल अकादमी की।