sportsjharkhand.com टीम
रांची
नामकुम के आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में चल रहे छठी नेशनल लॉन बॉल प्रतियोगिता में मेजबान झारखंड के खिलाड़ियों का जलवा बरक़रार है। गुरुवार को दांव पर लगे चारों स्वर्ण पदक झारखण्ड की झोली में ही आये। प्रतियोगिता के पांचवे दिन भी झारखंड के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक का चौका जमाया। झारखंड के सुनील बहादुर ने मेंस सिंगल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया, वहीं मेंस फोर में प्रिंस कुमार महतो, चंदन कुमार सिंह, कृष्णा खलको और दिनेश कुमार की टीम ने सोना जीताण। वहीं महिलाओं के पेयर में लवली चौबे व रूपा रानी तिर्की और विमेंस ट्रिपल में फरजाना खान, वनिता व सरिता ने स्वर्ण पदक जीता।