बोकारो जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वाधान में अंतर जिला यूथ प्रतियोगिता सोहनलाल आर्या महाविद्यालय, कल्याणपुर, बोकारो में शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में गोड्डा ने हजारीबाग को 25-16, 25-17 से, सिमडेगा ने ट्रेनिंग सेंटर टाटा को 25-19, 25-21 से, कोडरमा ने गुमला को 25-23, 25-16 से, गढ़वा ने लातेहार को 25-20, 25-21 से, धनबाद ने खूंटी को 25-22, 25-07 से पराजित कर प्रतियोगिता के दूसरे चरण में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 18 और महिला वर्ग में 6 टीमें भाग लेने रही है। उद्घाटन के अवसर पर डॉ सीके ठाकुर, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक सेतांक सेन, राष्ट्रीय निर्णायक उत्तम राज, संजय ठाकुर, उपेन्द्र गुप्ता, विजय श्रीवास्तव, कुन्दन कुमार, देवाशीष झा समेत कई खिलाड़ी और पदाधिकारी उपस्थित थे।