sportsjharkhand.com टीम
रांची
झारखण्ड खेल प्राधिकरण एवं खेलकूद तथा युवा कार्य निदेशालय द्वारा मोरहाबादी के बिरसा स्टेडियम में आयोजित समर कैंप के भ्रमण के दौरान विभागीय मंत्री अमर कुमार बाऊरी ने जल्द ही स्टेडियम में सिन्थेटिक ट्रैक लगाने का भरोसा जताया। मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस दिशा में बहुत तेज़ी से काम हो रहा है और किसी भी हालत में इस साल में ट्रैक पर खिलाड़ियों का अभ्यास शुरू हो जाएगा। इस निमित्त प्रोजेक्ट भवन में मंगलवार को एक बैठक भी आयोजित की गई है। ट्रैक, मैदान पर लगनेवाले घांस और स्प्रिंकलर सिस्टम का प्रारंभिक बजट तैयार हो गया है।
इससे पहले खेल मंत्री ने स्टेडियम में चल रहे समर कैम्प का भ्रमण किया और विभाग द्वारा आयोजित इस पहल की प्रशंसा की। मंत्री ने भ्रमण के दौरान नौ खेलों में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों से मिले। इस अवसर पर मंत्री अमर बाउरी ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के बीच टीशर्ट और कैप का वितरण भी किया। भ्रमण के दौरान निदेशक रणेन्द्र कुमार समेत विभाग के सभी पदाधिकारी, ओलंपियन सिलवानुस डुंगडुंग, मनोहर टोपनो, मंगल सिंह चंपिया, माननीय मंत्री के आप्त सचिव सुशांत मुखर्जी, चंचल भट्टाचार्य और सभी विधाओं के प्रशिक्षक भी मौज़ूद रहे।