sportsjharkhand.com टीम
पाकुड़
जिदातो मिशन स्कूल के मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में व बास्की ब्रदर्स ने लिटिल स्टार फुटबॉल क्लब सपरोम को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि लिट्टीपाड़ा के लोकप्रिय विधायक डॉ अनिल मुरमू एवं जिला परिषद् अध्यक्ष बाबुधन मुरमू, एसडीपीओ संतोष कुमार, डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेम्ब्रम, किड्डी पाठक, प्रणय तिवारी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर दर्ज़नों खेलप्रेमी और खिलाडी मौजूद थे।