sportsjharkhand.com टीम
पाकुड़
बाल समागम सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बुधवार को रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम पाकुड़ में किया गया। उपायुक्त ए मुथू कुमार, जिप अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, ज़िला परिसद उपाध्यक्ष मुकेश शुकला, डीएससी राजाराम साहा, अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा, 20सूत्री सदस्य हिसाबी राय एवं अतिथिगण ने विधिवत तरीके से समागम की शुरुआत की। इस अवसर पर कई तरह की खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।