फुटबाॅल अकादमी के लिए रूंगटा माइंस को बेस्ट इनोवेशन इन वुमन एंपावरमेंट अवार्ड

फुटबाॅल अकादमी के लिए रूंगटा माइंस को बेस्ट इनोवेशन इन वुमन एंपावरमेंट अवार्ड

sportsjharkhand.com टीम 

रांची

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को CSR काउंसिल के तत्वावधान में आयोजित इंडस्ट्री चैंपियंस फाॅर सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल (SDG) अवाड्र्स कार्यक्रम के दौरान रूंगटा माइंस लिमिटेड को खेल के क्षेत्र में बेहतर काम के लिएबेस्ट इनोवेशन इन वुमन एंपावरमेंट अवार्ड  से सम्मानित किया। रांची में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रूंगटा माइंस के एस पुजारी और एसके शेखरदेव ने मुख्यमंत्री के हाथों ये पुरस्कार ग्रहण किया। नोवामुंडी ब्लाॅक के गुवा क्षेत्र की पिछड़ी जनजातीय और पिछड़ी जाति की गरीब बालिकाओं एवं महिलाओं की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच देने के लिए एक विशेष फुटबाॅल अकादमी एसआर रूंगटा विमेंस फुटबाॅल अकादमी का गठन किया है। रूंगटा फुटबाॅल अकादमी ने कई राज्यस्तरीय और देश स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी पहचान बनाते हुए जीत दर्ज करने में भी सफलता प्राप्त की है। झारखंड सीएसआर काउंसिल की ओर से सीएसआर के जरिए विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में किए जा रहे नये प्रयोगो को सम्मानित करने के लिए पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया था। पुरस्कार मिलने के बाद अकादमी से जुड़ी महिला खिलाड़ियों, प्रशासनिक अधिकारियों समेत रूंगटा माइंस के अधिकारियों-कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है।